सतलोक आश्रम के प्रमुख संत रामपाल के गिरफ्तारी वारंट हिसार की बरवाला पुलिस के पास पहुंच गए हैं। पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि आश्रम में करीब 15000 अनुयायी भी पहुंच चुके हैं और गिरफ्तारी के वक्त कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने संत रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखे हैं। कोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी और ग्रह सचिव को 10नवम्बर को संत रामपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए है।