शाहबाद एफसीआई कार्यालय में सीबीआई ने छापा मारकर दो अधिकारियोंं समेत एक अन्य कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। शाहाबाद राईस मिलर यूनियन का आरोप था कि एफसीआई के अधिकारी चावलों के ट्रक पास करने के नाम पर रिशवत की मांग करते है, दरअसल सरकारी एजंसिया धान राईस मिलर को देती है, लेकिन जब राईस मिलर चावल सरकारी एजंसियो को वापस करते है। तो वो उन चावलों में कोई ना कोई खोट निकाल कर नजराना मांगते है, सीबीआई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।