कांग्रेस सरकार के वक्त चयनित प्रदेश के 9270 जेबीटी अध्यापकों ने अब आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। इन अध्यापकों का कहना है कि अब प्रदेश की बीजेपी सरकार भी उन्हें नियुक्ति पत्र देने में देरी कर रही है। अध्यापकों ने कहा है कि 23 नवंबर को वो पंचकूला में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करेंगे और इसके बाद क्रमिक अनशन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इन अध्यापकों ने भिवानी में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और दूसरे विधायकों के आवास पर जाकर समर्थन मांगा और अपना ज्ञापन पत्र दिया।