कोसलीः रोडहाई गांव में एक ट्रक ने दो बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रुप से घायल बच्चे को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने एन एच-71 जाम लगा दिया और दर्जन भर वाहनों में तोड़फोड़ भी की। ग्रामीण आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया।

By admin