डेरा सच्चा सौदा मामले पर भी हाईकोर्ट सख्त नजर आ रहा है। डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट  में  सोमवार को  सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने 166 साधुओं की मेडिकल जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि 2012 में डेरे के ही एक समर्थक हंसराज चौहान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें हंसराज ने कहा था कि डेरा प्रमुख ने उसके समेत 400 और अनुयायियों को नपुंसक बनाया और मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।  हरियाणा सरकार ने मामले में अपना जवाब दाखिल किया। मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।

By admin