बरवालाः आश्रम से बाहर आए समर्थकों ने खुलासा किया है कि अब तक संत रामपाल आश्रम में ही हैं साथ ही समर्थकों ने आश्रम प्रबंधकों पर जबरन आश्रम के अंदर रोकने का भी आरोप लगाया है। सतलोक आश्रम के समर्थकों के आश्रम से बाहर आने का सिलसिला जारी है।

By admin