संत रामपाल गिरफ्तार होंगे या नही ये सवाल लगातार कई दिनों से प्रदेश की जनता के सामने बना हुआ था औऱ मंगलवार को पुलिस ने जब इस मामले पर कार्रवाई तेज की तो जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने मंगलवार को आश्रम की दीवार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और संत समर्थकों के बीच काफी टकराव हुआ। काफी समर्थकों के साथ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई।संत की गिरफ्तारी का ऑपरेशन तेज करते हुए पुलिस ने रामपाल के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। लंबे चौड़े परिसर में फैले आश्रम की 50 फुट ऊंची चारदीवारी की तीसरी दीवार को तोड़ने की कोशिश की तो उधर आश्रम के भीतर कुछ समर्थकों ने एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी।