बरवाला के सतलोक आश्रम के प्रवक्ता राहुल दास ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आश्रम में चार समर्थकों की मौत हो चुकी है। जिन समर्थकों की मौत हुई है। उनमें पंजाब की रहने वाली 50 साल की भजन कौर और दिल्ली की रहने वाली 55 साल सरिता देवी है,, जबकि मरने वाले दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हुई है।