फरीदाबादः जीवन नगर से दो दिन पहले ढाई साल के मासूम बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चों को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ढाई साल के मासूम बच्चे को अगवा कर लिया था और छोड़ने की एवज में दो लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और आरोपी को जगमाल एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया है।