गुड़गांव पुलिस प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या एक प्लॉट के विवाद को लेकर की गई थी और हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी।

गुडगांव पुलिस द्वारा गत बीते 3 नवम्बर को गुडगाँव के सैक्टर-9 इलाके में अशोक विहार के रहने वाले वाले प्रोपर्टी डीलर वीरेंद्र कुंडू की उसी की फोर्चुनर कार में की गई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और इस मामले में संतोष उर्फ जुगनू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसका मृतक वीरेंद्र कुंडू से एक प्लाट को लेकर झगडा चल रहा था । जो कि चन्द्रावती नाम की महिला ने वीरेंद्र कुंडू व जुगनू दोनों को बेच रखा था लेकिन उस प्लाट पर कब्जा मृतक वीरेंद्र कुंडू का था जिसे खाली कराने के चक्कर में जुगनू द्वारा उसकी हत्या करा दी गई |

गुडगांव पुलिस की माने तो वीरेंद्र कुंडू की हत्या का पूरा खेल दिल्ली की तिहाड जेल से रचा गया | दरअसल आसमान छू रही कीमतों वाले प्लाट की लड़ाई मृतक वीरेंद्र व् जुगनू के बीच नाक की लड़ाई बन चुकी थी और इस प्लाट को कब्जाने के चक्कर में पहले आरोपी जुगनू ने दिल्ली के उतम नगर इलाके में एक महिला को 90,000/= ( नब्बे हजार ) रूपये देकर मृतक वीरेंद्र पर जूठा बलात्कार का केस दर्ज करवा दिया था लेकिन महिला द्वारा शिनाख्त ना कर पाने की वजह से मृतक वीरेंद्र कुंडू उस केस में बरी होने वाला था जिससे बौखलाकर जुगनू ने दिल्ली की तिहाड जेल में मर्डर केस में सजा काट रहे कालू बंजारा से संपर्क किया और यह संपर्क द्वारका कोर्ट में कालू बंजारा की पेशी के दौरान किया गया | कालू बंजारा ने जुगनू को हत्या के मामले में फरार चल रहे नीरज उर्फ बंटी का कोंटेक्ट नम्बर दिया और नीरज उर्फ बंटी ने 3 लाख में वीरेंद्र की सुपारी ले ली |

पुलिस की माने तो 3 नवम्बर को नीरज उर्फ बंटी अपने दो साथियो के साथ मृतक वीरेंद्र का उसी के घर से पीछा कर रहा था और जैसे ही मृतक सैक्टर-9 इलाके में टेलर से कपड़े लेकर वापिस जा रहा था तो इन लोगो ने मृतक वीरेंद्र की गाडी साइड में लगवाकर उसे गोलियों से भून दिया |

फ़िलहाल गुडगांव पुलिस ने इस मामले के सूत्रधार संतोष उर्फ जुगनू को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हत्यारोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर जिन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन कर लिया गया है और तिहाड जेल में बंद कालू बंजारा को भी प्रोटक्शन वारंट पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है |

By admin