प्रदेश हो या देश सभी जगह इन दिनों संत रामपाल की गिरफ्तारी का मामला गर्माया हुआ है। मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है, रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। विपक्षी पार्टियों के वार पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पटलवार किया है।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का सतलोक आश्रम के अंदर संपर्क है तो रामपाल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करने की नसीहत दी। इसके अलावा अनिल विज ने कहा कि रामपाल ने महिलाओं को बच्चों को ढाल बना कर बैठे,, ऐसे हालातों में सरकार नहीं चाहती कि दूसरा ब्लू-स्टार ऑपरेशन हो। पुलिस की प्रशंसा करते हुए विज ने कहा कि पुलिस ने बिना कोई गोली चलाये अपने ऑपरेशन में काफी हद तक सफल हुई है।
स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा है कि संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन पर बयानबाजी कर विपक्ष आग में घी डालने का काम कर रही है। विज ने कहा कि रामपाल ने अपने सामने ह्यूमन वॉल खड़ी कर रखी है, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं, इसलिए सरकार को कार्रवाई करने में वक्त लग रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सोच समझकर कार्रवाई कर रहा है ताकि किसी भी निर्दोष को नुकसान ना हो।
साथ ही उन्होंने प्रशासन की अब तक की कार्रवाई को कामयाब करार दिया। काबिलेगौर है कि मंगलवार को पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार की ओर से संत रामपाल को गिरफ्तार करने के लिए जो ऑपरेशन शुरू किया गया, उसे विपक्ष ने मौजूदा सरकार की अपरिपक्वता करार दिया था। इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि विपक्ष सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रही है, जबकि उन्हें भी इसमें सहयोग करना चाहिए।