सिवानामाल गांव के पास बुटाना नहर में एक महिला ने अपनी पांच साल की बच्ची के साथ छलांग लगा दी। वहीं गांव के सरपंच का कहा कि उन्होंने पटरी पर पड़े जूते देखे जिसे परिजनों ने दोनों की पहचान की। दरअसल महिला काफी दिनों मानसिक रूप से परेशान थी। सूचना मिलते ही सफीदों के डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे । प्रशासन ने नहरी विभाग को नहर का पानी कम करने के आदेश दिए।फिलहाल दोनों की तलाश जारी है।

By admin