पृथलाः अलावलपुर गांव में करीब 10 अज्ञात लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी, जबकि दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक का शव गांव की नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी उदयराज सिहं ने बताया कि बढ़राम निवासी बिजेन्द्र अपने चचेरे भाई अजय के साथ बुधवार रात को पलवल से अपने गांव जा रहा था। अलावलपुर नहर के पास पहुंचते ही करीब दस लोगों ने दोनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इन लोगों ने बिजेन्द्र की हत्या कर शव को नहर में डाल दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अजय को घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अजय को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे फरीदाबाद के एस्कॉर्ट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।