हत्या के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रामपाल की जमानत को रद्द करने का फैसला सुनाया। 18 तारीख को रामपाल की जमानत पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा गया था। मामला साल 2006 का है। रोहतक के करौंथा आश्रम में आर्य समाजियों और रामपाल समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई थी। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में आरोपी रामपाल की गिरफ्तारी भी हुई थी। उस वक्त उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। रामपाल को साल 2008 में कोर्ट ने जमानत दे दी थी। आज कोर्ट ने रामपाल की जमानत रद्द कर दी है।