कोर्ट की अवमानना के मामले में रामपाल को हाई कोर्ट में पेश किया गया। मामले में सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 28 नवंबर तय की गई हैतब तक रामपाल को पंचकूला सेक्टर पांचके पुलिस थाने में रखा जाएगा। हाईकोर्ट ने सरकार से पूरे मामले की डिटेल रिपोर्ट मांगी है और डीजीपी को हलफनामा देने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें जानकारी मांगी गई है कि सतलोक आश्रम में कोई हथियार या बंकर पाया गया है या नहीं। इसकी रिपोर्ट तीन से चार दिन में पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी पूरे प्रकरण में हुए खर्च की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पेश रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इंतजाम में 3 करोड़ 29 लाख रूपए खर्च हुए हैं। वहीं अब 28 नवंबर को रामपाल की अगली पेशी होगी।

By admin