गोहानाः पुलिस ने गढ़ी सराय नामदार खां में 2 नाबालिग लड़कियों की शादी को रूकवाया है। डीपीओ से सूचना मिलते ही महिला एंव बाल विकास मण्डल की तरफ से पुलिस की मदद लेकर इस शादी को रुकवाया गया है। जांच के बाद दोनों ही लडकियों को नाबालिग पाया गया है। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए परिजनों से लिखित में लिया गया है वो बालिग होने के बाद ही अपनी लड़कियों की शादी करेंगे।