कुरूक्षेत्रः पीपली थाना के पास पुलिस और लुटेरो में हुई मुठभेड़ में एएसआई कुलदीप सिंह शहीद हो गए। इस दौरान एक लुटेरा भी मारा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ बदमाश एक कार लूटकर अम्बाला से कुरूक्षेत्र की ओर आ रहे थे। कुरूक्षेत्र पुलिस को इसकी सूचना मिली तो नाका लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक एएसआई की मौत हो गई।

प्रदेश के राज्यमंत्री कृष्णबेदी और थानेसर से विधायक सुभाष सुधा ने भी मामले का संज्ञान लिया।शहीद पुलिस कर्मी के परिवार को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

By admin