गांवों से शहरों की तरफ पलायन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र का आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाएगा। ये बात कही है केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बहादुरगढ़ में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहाकि गांवों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा। साथ ही गांवों में बिजली, पानी, सड़कों और दूसरी आधारभूत सुविधाओं को भी सुचारु रुप से लागू किया जाएगा।