पलवलः ज्वाईनिंग को लेकर प्रदेश के जेबीटी टीचरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते जेबीटी टीचरों ने पलवल में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने उन्हे जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई सकारात्मक रुख सरकार की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है। जिसके चलते अब जेबीटी शिक्षक सड़कों पर आ गए हैं। वहीं अब जेबीटी शिक्षकों ने उनकी मांग पूरी ना होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही है।