रादौर का बस स्‍टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आलम ये है कि बस स्टैंड पर ना तो उचित साफ-सफाई है और ना ही यात्रियों की सुविधा के लिए के पर्याप्त व्यवस्था है। जिसके चलते दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हालांकि अब स्थानीय लोगों को प्रदेश सरकार में परिवहन और पर्यटन राज्यमंत्री बने कर्णदेव काम्बोज से उम्मीद जगी है कि वे इस बस स्टैंड़ के हालात को सुधारने में कोई कारगार कदम जरूर उठाएंगे। रादौर बस अड्डा इंचार्ज मुकेश कुमार ने कहना है कि बस स्टैंड़ की दशा सुधारने बारे विभाग को कहा गया है और उम्‍मीद है कि जल्द ही लोगों को इन समस्याओं से निजात मिलेगी। परिवहन विभाग को हजारों रुपये का राजस्व देने वाले रादौर बस स्टैंड़ की हालत सुधारने की बात तो होने लगी है। लेकिन हालात कब सुधरेंगे ये सवाल अभी भी बना हुआ है।

By admin