संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो गया। ये सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 4 दिन गैर सरकारी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। महीने भर चलने वाले संसद के इस सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी। लोकसभा में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय करवाया। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज श्रद्धांजलि देने के साथ स्थगित कर दी गई। आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद मुरली देवड़ा का देर रात मुंबई में निधन हो गया था। इससे पहले पिछले महीने लोकसभा में टीएमसी सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर का भी निधन हो गया था। लोकसभा अपने दो वर्तमान सदस्यों हेमंत चंद्र सिंह और कपिल कृष्ण ठाकुर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सासंदों और मंत्रियों से मिल-जुलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की अपील की। संसद का आज का दिन तो स्थगित हो गया है, लेकिन इस बार सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद है। सरकार इंश्योरेंस, जीएसटी सहित कई सुधारों को लागू करने की कोशिश करेगी। सरकार के एजेंडे में कोल माइंस (स्पेशल प्रोविजन) ऑर्डिनेंस को पारित कराना, जीएसटी के लिए संविधान संशोधन बिल पेश करना, कमेटी एक्ट में बदलाव का बिल, चिट एंड मनी सर्कुलेशन बैनिंग (अमेंडमेंट) बिल पारित कराना, कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में बदलाव का बिल, 287 पुराने कानूनों को खत्म करने वाला बिल पेश करना हैं।

 

By admin