यमुनानगर का गांव नागल में एक परिवार ऐसा है जिसके पास घर के अंदर और बाहर आने जाने के लिए महज नौ इंच का रास्ता है। शकुंतला देवी कहना है कि बहुत वक्त पहले उनका अपने जेठ-जेठानी से जमीन का बंटवारा हो गया था। शकुंतला का मकान ऐसा है कि पहले उसको दो-दो गलियां मिली हुई थी। लेकिन हालात बदल गए तो उसके हिस्से में आई महज नौ इंच की गली जिसको लेकर वो लंबे समय से परेशान हो रही है।
अब घर का कोई रास्ता ना होने के कारण शकुंतला अपने ही घर में कैद होकर रह गई है। जबकि पड़ोस के लोग उन्हें अपने घर से निकलने नहीं देते। शकुंतला के पड़ोसियों की मानें तो उन्होंने अपने हिस्से में दीवार बना रखी है जो गलत नहीं है।
तो वहीं, प्रशासन ने इस मामले की जांच करने और पंचायत से मिलकर इस परिवार को रास्ता दिलवाने की बात कही है।लेकिन इससे पहले भी इस पीड़ित परिवार ने बहुत बार प्रशासन के सामने गुहार लगाई है। उनकी इस शिकायत पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब देखना होगा कि ये मामला मीडिया में आने के बाद कितनी जल्दी सुलझ पाता है।