कुरुक्षेत्र में गीता जयंती के मौके पर हर साल होने वाले क्राफ्ट मेले का शुभारंभ हो चुका है। इस बार कई राज्यों के कलाकार और शिल्पकार मेले में हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को अम्बाला रेंज की कमिशनर नीलम प्रदीप काशनी ने किया रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया।
इस मौके पर कई राज्यों से कलाकार और शिल्पकार पहुंचे हुए हैं। कहीं घोड़ी डांस तो कहीं पंजाबी नृत्य सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। तो कहीं खिलौने बच्चों का ध्यान अपनी और खींच रहे हैं।
सोमवार को अम्बाला रेंज की कमिश्नर नीलम प्रदीप कासनी ने रिबन काटकर इस मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होने कहा कि ऐसे अवसरों पर पर कुदरत की दी हुई कलाओं को दिखाने का मौका मिलता है। अब देखऩा होगा कि 2 दिसंबर तक चलने वाला ये मेला सैलानियों को कितना और लुभा पाता है।