चंडीगढ़ में चल रहे चार दिवसीय कृषि प्रौद्योगिकी एवं व्यापार मेले का मंगलवार को समापन हो गया। हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने मेले के समापन समारोह में कहा कि कृषि प्रधान भारत को अगर 21वीं सदी में वैश्विक प्रतियोगिता में टिके रहना है, तो कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और प्रौद्योगिकी को अपनाना होगा। राज्यपाल ने कहा कि हर दो साल में लगने वाला ये मेला कृषि क्षेत्र में पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक आविष्कारों और इस क्षेत्र के आधुनिकीकरण की भरपूर जानकारी देता है।