दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए है कि हरियाणा हर रोज दिल्ली को 80 मिलियन गैलन पानी देगा। हाईकोर्ट के इस फैसले से दिल्ली में दवारका की तरफ रहने वाले लोगों को फायदा पहुंचे है। काबिलेगौर है कि मुनक नहर जल बंटवारा विवाद पर चिंता जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दुख की बात है कि हरियाणा और दिल्ली लड़ रहे हैं जबकि 80 मिलियन गैलन पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है और लोग पेयजल से वंचित हैं। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने वीरवार को सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि हरियाणा हर रोज दिल्ली को दिल्ली को 80 मिलियन गैलन पानी देगा।