बरवाला के सतलोक आश्रम में पुलिस का सर्च अभियान जारी है। पुलिस को सर्च अभियान में दो डमी एयर गन, एक चाकू और काफी मात्रा में बंदूकों के कवर, 182 नेपाल की कंरसी और करीब साढ़े तीन हजार रुपये की नकदी मिली है। ये सारा सामान पुलिस को आश्रम के एक निजी कंमाडों की निशानदेही पर बरामद किया गया है।