भारतीय ग्रामीण खेल संघ की ओर से पूना में आयोजित चौथी जूनियर एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में नारनौंद के बास गांव के सुनील ने गोल्ड मेडल जीता है। गांव पहुंचने पर विजेता सुनील का जोरदार स्वागत किया गया।
सुनील ने बताया कि 21 से 23 नवंबर तक पूना में चौथी जूनियर एथलिटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता की 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड हासिल किया है। सुनील का कहना है कि वो एक दिन ओल्मपिक में भी हिस्सा लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएगा।