फरीदाबाद की न्यू जनता कॉलोनी के प्राथमिक स्कूल में उस समय हंगामा हो गया जब एक अध्यापक ने चौथी कक्षा के छात्र का डंडे से सिर फोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित छात्र के परिजन और पड़ोसी स्कूल में आ गए और जमकर हंगामा किया। वहीं आरोपी अध्यापक की मानें तो उसने डंडा मारा नहीं था बल्कि डराने के लिए उठाया था। अचानक डंडा छूट गया और योगेश के सिर पर लग गया।