झज्जरः उटलौधा गांव में दोस्तों के बीच खेल खेल में गोली चल गई और युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहादपुर गांव का संदीप अपने चार साथियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल में गया था। जहां से लौटते समय संदीप ने अपनी पिस्टल निकाल कर अपने साथी की कनपटी पर लगा दी। पिस्टल से जब गोली नही चली तो संदीप ने वापिस ही अपनी पिस्टल अपनी कनपटी पर लगा दी और अपने दोस्तों को यह कहते हुए ट्रीगर दबा दिया कि इसमें पिस्टल पूरी तरह से खाली है। जिसके बाद गोली चल गई और संदीप की मौत हो गयी।