प्रदेश सरकार की ओर से दोनों बहादुर छात्राओं का सम्मान मिलने की घोषणा के बाद से उनके खुर्द गांव में खुशी का माहौल है। पूरे गांव को अपनी इन दोनों बेटियों पर फख्र महसूस हो रहा है। साथ ही दो छात्राओं ने मीडिया का भी धन्यवद करते हुए कहा है कि अगर मीडिया उनका साथ नहीं देता तो आरोपी आज हिरासत में ना होते। दोनों बहनो ने मीडिया का भी धन्यवाद किया है।

By admin