हिन्दू महासभा लड़कियों के जींस और टॉप पहनने पर रोक लगाने के लिए खापों का समर्थन जुटाने में लगी है। लेकिन नारनौंद में आदर्श सतरोल खाप ने हिन्दू महासभा के फरमान का विरोध किया है। सतरोल खाप के प्रधान सुबेदार इंद्र सिंह का कहना है कि युवाओं पर कोई ऐसा फरमान वो नहीं थोपना चाहते। जिससे युवाओं की आजादी पर प्रतिबंध लगे।

प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं। इन दिनों रोहतक के आसन गांव में चलती बस में दो सगी बहनों से साथ पहले छेड़छाड़ और फिर उनके साथ मारपीट और छोड़छाड़ का विरोध करते हुए छात्रों ने साहस दिखाते हुए छेड़छाड़ करने वाले तीनों युवकों की जमकर बेल्टों से धुनाई की। मामला सुर्खियों में आने के बाद देश और प्रदेश में मामले पर चर्चा गर्म हो गया है। इस मामले में आदर्श सतलोक खाप के प्रधान सूबेदार इंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों ने मॉडर्न ड्रेस पहनी हुई थी। जिसकी वजह से उन्होंने मनचलों का मुकाबला जमकर किया। इसके अलावा सतरोल खाप ने दो बहनों की ओऱ से मनचलों की पिटाई का समर्थन करते हुए कहा है कि हर समाज में ऐसी लड़कियां होनी चाहिए।

एक तरफ हिन्दू महासभा लड़कियों के जींस औऱ टॉप पहनने औऱ मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने का फरमान सुना रही है। इसके लिए प्रदेश के खापों का समर्थन मांग रही है। वहीं आदर्श सतरोल खाप ने लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल फोन के इस्तेमाल का समर्थन किया है। ऐसे में गौर करने वाली बात ये है कि अगर दोनों बहनों से सलवार-सूट पहनना हुआ होता तो क्या वो बेल्ट से मनचलों की पिटाई कर पाती।

By admin