गीता जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में जींद के पांडु-पिंडारा के गुरूकुल विद्यापीठ स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभर से आए करीब 100 कलाकारों नें हिस्सा लिया। वहीं स्कूल में छात्राओं ने हरियाणवी डांस से दर्शकों का मन मोहा। इस मौके पर गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत देश के करीब 6 प्रदेशों के 100से भी ज्यादा कलाकारों नें हिस्सा लिया। NZCC पटियाला की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभा के कई रंग देखने को मिले।
इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथी पंहुचे जिला उपायुक्त अजीत बाला जोशी ने सभी लोक कलाकारों की सराहना की तो वहीं NZCC पटियाला से कार्यक्रम अधिकारी बख्शी ने बताया कि ऐसो मौकों पर दुसरे प्रदेश के कलाकार बहुत कुछ सीखकर जाते हैं। भले ही तकनीकी दौर में लोक-कलाएं सिमटती जा रही हों, पर ऐसे कला और संगीत के मौके आज भी देश के एक होने की पहचान बने हुए हैं।