महम के पास रोहतक-हिसार रोड पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने सड़क के पास सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया, जहां चारों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर, ट्रक छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।