साढौरा के मेन बाजार में दो अलग-अलग दुकानों में चोरी हो गई, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद दुकानदारों का गुस्सा फूट गया। गुस्साए दुकानदारों ने बस स्टैंड के पास जाम लगा दिया, बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी बाजार में एक दुकान में चोरी हो गई थी, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया, जिसके बाद दुकानदारों ने जाम खोला।