डेरा सच्चा सौदा सिरसा में एक्स सर्विसमैन की तरफ से प्राइवेट कमांडों को ट्रेनिंग देने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख आख्तियार किया है। कोर्ट ने गुरुवार को इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए डेरा सच्चा सौदा सिरसा, हरियाणा सरकार और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा मामले में 14 जनवरी को जवाब दाखिल करने के भी निर्देश दिये है। बता दें कि रामपाल की सुनवाई के दौरान वकील अनुपम गुप्ता ने डेरा सच्चा सौदा में प्राइवेट कमांडों को ट्रैनिंग देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते गुरुवार को हुए नोटिस जारी किया है।