चंडीगढ़ः रोहतक की दोनों मर्दानी ‘बहनों’ के सम्मान पर रोक लगाई गई है। सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक यह रोक लगी रहेगी। इससे पहले सरकार की ओर से दोनों बहनों को 26 जनवरी को सम्मानित करने का फैसला लिया गया था। जवाहर यादव ने कहा कि मामले में जिसके खिलाफ भी सबूत मिलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।