ऐलनाबादः अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक ऐलनाबाद के वार्ड नं. 15 का रहने वाला था और अनाजमंडी में मजदूरी का करता था। हादसे से गुस्साए परिजनों ने देर रात जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवक के परिजनों को शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल भेज दिया।