झज्जरः रोहतक रोड स्थित राधा स्वामी कॉलोनी में रहने वाले 86 परिवारों पर हूडा सेक्टर के लिए अधिग्रहित की गई भूमि से मकान गिराने की तलवार लटक गई है। इस जगह पर सेक्टर 10 विकसित किया जाना है।लेकिन अब वहां रहने वाले कुछ लोगों ने इसके खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर दी है। अब ये मामला अदालत में विचाराधीन है। जब से मकान तोड़े जाने का फैसला प्रशासन ने लिया है, तब से इन परिवारों की नींद हराम हो गई है।