जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए लांस नायक कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। आज सुबह ही उनका शव उनके गांव उचाना के खेड़ी बुल्ला पहुंचा था। जिसके बाद आज राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद कुलदीप के राजकीय सम्मान में हरियाणा पुलिस की बड़ी खामी देखने को मिली। यहां पर शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस के जवानों से बंदूक ही नहीं लोड हो पाई और जब पुलिस के जवानों ने बदूंक लोड करके सलामी दी कि सिर्फ एक ही बदूंक से गोली चली। ये बड़ी दुखद बात है कि हरियाणा पुलिस के जवान इस प्रकार के अवसर पर भी अपनी बंदूक नहीं संभाल पाए ।