एक बार फिर एवन तहलका की खबर का असर हुआ है। जींद में शहीद कुलदीप को सलामी देते समय पुलिस कर्मचारियों की बन्दुके ना चलने के मामले में जींद के डीसी बालाजी जोशी ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस बारे में डीसी ने बिना तैयारी के गए जवानों के बारे में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही इससे संबंधित इंचार्ज से जवाब मांगा है। वहीं, डीसी ने इस मामले में एसपी से बातचीत करने की बात भी कही है। दरअसल, एवन तहलका ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।