गन्नौर के चिरसमी गांव के रहने वाले एक युवक मुकेश को सोमवार देर रात बदमाशों ने अगवा कर लिया। पुलिस के मुताबिक मुकेश अपने गांव के ही एक आदमी धर्मपाल के साथ वो अपनी वेगनार कार से घर जा रहा था। जब वो जीटी रोड से गांव के मोड़ पर पहुंचे तो एक स्विफ्ट डिजायर कार उनकी कार के आगे आ रुकी। कार सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर मुकेश को अपनी कार में बैठा लिया और फरार हो गये। मुकेश के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।