सफीदोंः खेड़ा खेमावती गांव के ज्योति हत्याकांड मामले में मृतका ज्योति के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई ना करके उन्हीं पर हत्या का आरोप लगा रही है। जबकि सफीदों थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस के पास परिजनों के खिलाफ कुछ सबूत हैं। जिनके आधार पर उनको जांच के लिए बुलाया जा रहा है।