रेवाड़ी और बावल के 16 गांवों की करीब 3600 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर सरकार और किसानों के बीच खींचतान जारी है। जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को एक बार फिर बावल के बखापुर गांव में 16 गांवों की महापंचायत हुई। जिसमें किसानों समेत कई बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया। महापंचायत में किसानों ने एक सुर में सरकार से प्रति एकड़ दो करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की।

महापंचायत में किसानों ने सरकार की तरफ से गठित उच्चतस्तरीय कमेटी के गठन को लेकर भी सरकार का धन्यवाद किया। इस दौरान बावल से बीजेपी विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी मर्जी के बिना जमीन अधिग्रहीत नहीं की जाएगी। किसानों की जमीनों के अधिग्रहण को लेकर भले ही सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया हो लेकिन महापंचायत में दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग कहीं ना कहीं सरकार के लिए गले का फांस बनती जा रही है।

By admin