होडल के नेशनल हाईवे 2 पर एक ट्रक ड्राईवर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये लोग ट्रक को लूटने की नीयत से आए थे, लेकिन मौके पर भीड़ होने के कारण बदमाश लूटपाट के अपने मंसूबे में सफल नही हो सके। गोली लगने से राजस्थान के राधानगरी निवासी ट्रक चालक जाकिर पुत्र जोमी खांन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक पर तैनात क्लीनर ने बताया कि वो धान खाली करके आ रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार 2 युवकों ने जाकिर को गोली मार दी और मौके पर भीड़ को देखकर बाईक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 प्रयास किया लेकिन मौके पर भीड एकत्रित होने के चलते बदमाश लूटपाट के अपने मंसूबे में सफल नही हो सके। गोली लगने से ट्रक चालक राजस्थान के कामां अंतगर्त राधानगरी निवासी 30 वर्षीय जाकिर पुत्र जोमी खांन की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक पर तैनात क्लीनर ने बताया कि चालक जाकिर और वह समय राईस मिल में धान खाली करके दिनेश धर्म कांटे पर खाली गाडी का वजन करवाने के लिए जा रहे थे और ट्रक चालक जाकिर आढती दलाल ब्रदर्स से भाडे के 28 हजार रुपए लेकर आया था इसी दौरान बाईक पर सवार 2 युवकों ने जाकिर को गोली मार दी और मौके पर भीड को देखकर बाईक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। 

By admin