बहादुरगढ़ के कुलासी गांव में आपसी कहासुनी के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक देर रात संदीप नाम का एक युवक अपने घर लौट रहा था तो गली में उसकी अपने पड़ोसी संजू के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि संजू उसकी पत्नि और बेटे ने संदीप पर लाठी और डंडो से हमला कर दिया। आरोप है कि कहासुनी में संजू ने चाकू मारकर संदीप की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।