मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार गठन के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगाया। यहां लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम विंडो 25 दिसंबर से खुलेंगी, इसके लिए औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर 11 सदस्यीय निगरानी कमेटी स्थापित होगी और इन निगरानी कमेटियों के माध्यम से ही ग्रास रूट लेबल पर समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन व्यवस्था लागू करने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है।

By admin