खाद किल्ल्त की शिकायत मिलने के बाद रादौर में कृषि विभाग हरकत में आया है। विभाग के अधिकारियों ने आज कई दुकानों का औचक दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने खाद विक्रेताओं को स्टॉक रजिस्टर में पूरा ब्यौरा दर्ज करने के निर्देश दिए। रादौर के अतिरिक्त खंड कृषि अधिकारी ने कहा है कि यूरिया के एक बैग की कीमत 270 रुपये है, अगर कोई विक्रेता इससे ज्यादा पैसे वसूलता है या खाद के साथ दवाई लेने के लिए बाध्य करता है तो किसान उसकी लिखित शिकायत विभाग को दें।