पिंजौर के रायतन क्षेत्र के जंगलों में बसे मल्लाह गावं में एक तेंदुए के आने की दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दिनों गांव के लोगों ने आसपास तेंदुए को देखा है और बुधवार की शाम मल्लाह गावं में दो गायों पर किसी जानवर ने हमला कर गायों को जख्मी कर दिया। गायों के कान को किसी जानवर ने बुरी तरह जख्मी कर रखा था उसके पेट पर पंजों के भी निशान थे। ग्रामीणों का मानना है कि गायों को तेंदुए ने ही जख्मी किया है। वाइल्डलाइफ गार्ड का कहना है कि ये क्षेत्र बीड़ शिकारगाह के साथ लगता है और यहां कई बार खतरनाक जंगली जानवर आ जाते है लेकिन जख्मी गायों के निशान देख किसी तेंदुए के घायल किये जाने से भी इनकार किया है।

By admin