चंडीगढ़ः शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे गुरदासपुर की एक लडक़ी ने पंजाब के सीएम बादल के निवास के सामने खुद को आग लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की। ये लड़की पंजाब के मुख्यमंत्री से नौकरी के सिलसिले में मुलाकात ना कर पाने से हताश थी। 30 प्रतिशत तक झुलस चुकी इस लड़की को गंभीर हालत में चण्डीगढ़ के सेक्टर-32 के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ लड़की से मिलने अस्पताल में पहुंचे और लड़की से बातचीत की। साथ ही जाखड़ ने कहा कि अब पंजाब सरकार के उन वायदों की पोल खुलती नजर आ रही है जो बेरोजगारों को नौकरी देने के किये थे।

By admin