दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए 15 दिन की वक्त सीमा को बढ़ाकर 30 दिन किए जाने की अर्जी को संस्थान ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से वापिस ले लिया है।दरअसल संस्थान की तरफ से 2 दिसंबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी कि  उन्हें कम से कम 30 दिनों का वक्त दिया जाये। ताकि वो सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती दे सके लेकिन अब संस्थान पहले ही सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दे चुका है। जिसके चलते उन्होंने अपनी ये याचिका वापिस ले ली है। आपको बता दें कि 1 दिसमबर को हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि 15 दिनों के अंदर-अंदर आशुतोष महाराज का संस्कार किया जाये।

 

By admin